Jind News: जींद में कंपनी में निवेश करने पर तीन गुणा फायद होने की बात कह ठगे एक करोड़

0
89
24 lakh 67 thousand rupees fraud in the name of sending to America
24 lakh 67 thousand rupees fraud in the name of sending to America

निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने 12 लोगों को नामजद कर 25 अन्य पर दर्ज किया केस
Jind News (आज समाज) जींद: अलेवा थाना पुलिस ने कंपनी में निवेश करने पर साल में निवेश राशि को तीन गुणा मुनाफे का झांस देकर 27 निवेशकों के एक करोड़ चार लाख रुपये ठगने पर कंपनी के 12 पदाधिकारियों को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव थुआ निवासी सतीश ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह पानीपत में नौकरी करता था और वर्ष 2022 में उसकी गुना (मध्यप्रदेश) निवासी कमल गोस्वामी से बातचीत हुई थी।

जिसने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने डीजी मुद्रा के नाम से बिजनैस किया है। इसमें निवेश किया जाए तो एक साल में तीन गुणा मुनाफा होता है। जिस पर वह कमल के साथ जयपुर कार्यालय में कंपनी के डायरेक्टर रवि जैन, प्रकाश जैन व अन्य पदाधिकारियों से मिला।

पहली बार 13,540 रुपए का किया निवेश

15 जुलाई 2022 को उसने कंपनी में 13540 रुपये का निवेश किया। जिस पर उसे मोबइल पर आईडी बना कर दे दी। कंपनी द्वारा बनाई गई आईडी के सॉफ्टवेयर पर मुनाफा भी दिखाई देने लगा। बाद में आरोपितों के कहने पर उसने रिश्तेदारो सें बैठक करवा भी करवाई। उसने तथा उसके 27 रिश्तेदारों व जानकारों ने एक करोड़ 29 लाख 58 हजार 573 रुपये का निवेश किया। कुछ राशि वापस भी आई। जबकि एक करोड़ चार लाख 11 हजार 613 रुपये की राशि कपनी में अटक गई।

नहीं निकल पाई जमा राशि

बाद में आरोपियों द्वारा बनाई गई आईडी से राशि निकल नही पाई। जब उन्होंने कंपनी से संपर्क साधा तो कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहने लगे। जिसके बाद वे जयपुर कार्यालय में भी पहुंचे। तीन महीने का समय उन्हें दिया गया। जब राशि नहीं निकली तो वे दोबारा फिर जयपुर पहुंचे तो वहां कार्यालय नही था। कंपनी डायरेक्टर व अन्य पदाधिकारियों का कोई पता नही चला।

छानबीन करने पर सामने आया कि आरोपित निवेशकों के दो हजार करोड़ रुपये हड़प गए हैं। कंपनी का एक डायरेक्टर रवि जैन दुबई भाग गया। जबकि प्रकाश जैन धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है। जब उन्हें कंपनी के कुछ पदाधिकारियों से फोन पर संपर्क साधा तो उन्होंने फोन नहीं उठाए। जबकि कुछ ने 75 प्रतिशत राशि कंपनी में निवेश के लिए दबाव बनाया और मुकद्मों में फंसाने की धमकी दी।

इन लोगों पर केस दर्ज

अलेवा थाना पुलिस ने सतीश की शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर जयपुर निवासी प्रकाश चंद, रवि जैन, गांव रूटिया जिला गुना मध्यप्रदेश निवासी कमल गोस्वामी, अजमेर निवासी कैलाश मालाकार, गांव मिठडी नागौर निवासी अमित, विवेक, शशि जैन, ओमपुरी, किश्रगढ़ निवासी बसी मालाकार, जयपुर निवासी रामस्वरूप, इला जैन, ओजस इंफ्रास्ट्रेक्चर के मालिक आकाश जैन को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयबीर ने बताया कि निवेशकों ने राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल 12 लोगों को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से सोनीपत के दंपती की मौत