One Arrested with 5 kg Charas 5 किलो 270 ग्राम चरस समेत एक पकडा

0
390
One Arrested with 5 kg Charas

आज समाज डिजिटल,जींद:

One Arrested with 5 kg Charas: पावर हाउस नगूरां के निकट एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से सीआईए स्टाफ ने पांच किलो 270 ग्राम चरस बरामद की है। अलेवा थाना पुलिस ने सीआइए स्टाफ कर्मी की शिकायत पर पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस कर्मियों ने पीछा कर व्यक्ति को काबू किया

सीआइए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव नगूरां निवासी राजेश उर्फ राजा नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है जो काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आया है। सूचना के आधार पर पुलिस कर्मी जब नगूरां पावर हाउस के निकट पहुंचे तो एक व्यक्ति पि_ू बैग लिए खडा दिखाई दिया। जो पुलिस कर्मियों को देखकर तेज तेज कदमों से खेतों की तरफ जाने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर व्यक्ति को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर व्यक्ति के बैग से चरस बरामद हुई।

पुलिस पकडे गए आरोपित से नशे के नेटवर्क को खंगालने में जुटी One Arrested with 5 kg Charas

जिसका वजन पांच किलो 270 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में पकडे गए व्यक्ति की पहचान गांव नगूरां निवासी राजेश उर्फ राजा के रूप में हुई। अलेवा थाना पुलिस ने सीआइए स्टाफ के एएसआई राधेश्याम की शिकायत पर गांव नगूरां निवासी राजेश उर्फ राजा के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि आइजी तथा एसपी के दिशा निर्देशों पर लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। जिसके चलते पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिससे नशे के नेटवर्क से जुडे लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Read Also: IPL 2022 14th Match KKR Won: कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हराया, पैट कमिंस ने खेली धुआंधार पारी

Read Also : अब हरियाणा के कर्मचारियों की लेटलटीफी बर्दास्त नहीं Biometric Attendance

Connect With Us : Twitter Facebook