One arrested with 493 kg.493: किलो गांजा सहित एक काबू

0
311

पलवल। होडल सीआईए स्टाफ ने 493 किलो 850 ग्राम गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सीआईए होडल की टीम से प्रधान सिपाही राकेश कुमार, ओमप्रकाश, सिपाही प्रदीप, रिंकु, श्योरण ने गुप्त सूचना के आधार पर गुलाबद गांव से सुनील नामक युवक को उक्त गांजा सहित गिरफ्तार किया। डीएसपी होडल विवेक ने बताया कि मनोज यादव भापुसे पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक पलवल की अध्यक्षता में पलवल पुलिस द्वारा अवैध अस्ला, शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत होडल सीआईए स्टाफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र व उनकी टीम द्वारा 493 किलो 850 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बीती 30 सितंबर की शाम को गुप्त सूचना मिली कि युवक सुनील निवासी गुलाबद अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। जिसने अपने भूसे के कोठरा में नशीला पदार्थ छिपाकर रखा हुआ है। जिस पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार हसनपुर को मौके पर बुलाकर नियमानुसार आरोपी के कोठरे की तलाशी ली गई। जिसमें से 493 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना हसनपुर में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।