वाहन चोरी मामले में एक गिरफ्तार

0
332
One arrested in vehicle theft case

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ जिले में थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वार्ड नंबर 1 कनीना से बाईक चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सिकंदर निवासी चेलावास के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत दी हुई है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाए। थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया और उससे चोरी की दो बाइक बरामद की गई हैं।

चोरी की 2 बाइक बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि कनीना के वार्ड नंबर 1 निवासी मोहित ने थाना शहर कनीना में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 2-3 जुलाई की रात को उसके घर के सामने से दो अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। शिकायतकर्ता ने दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करते हुए बाईक चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया। जिससे पुलिस ने पूछताछ करते हुए चुराई हुई दो बाईक बरामद कर ली हैं। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपित ने एक बाईक रेवाड़ी जिले से चोरी की थी। बाईक चोरी करने वाले आरोपित से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश किया गया।

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन