One arrested for selling drugs : नशीले पदार्थ बेचने के मामले में एक गिरफ्तार, 0.77 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

0
173
One arrested for selling drugs
One arrested for selling drugs

Aaj Samaj (आज समाज),One arrested for selling drugs, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने कनीना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थ सहित एक आरोपित को पकड़ा है। आरोपित की पहचान लखन वासी भोजावास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित से 0.77 ग्राम स्मैक (नशीला पदार्थ) बरामद की है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित अवैध नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है।

जानकारी के मुताबिक एसपी नितिश अग्रवाल के दिशा-निर्देशों में अवैध नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने कनीना क्षेत्र से एक युवक को अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। टीम को गुप्त सूचना मिली कि लखन अपनी मोटरसाइकिल सहित बवानिया से दौंगड़ा कच्चे रास्ते पर अवैध नशीला पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। बतलाए हुए स्थान पर पुलिस की टीम द्वारा रैड की गई, वहां पर बाईक सहित खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे काबू कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लखन उपरोक्त बतलाया।

आरोपित की तलाशी लेने पर उसकी जेब से बरामद माचिस बॉक्स में 7 पुड़िया नशीले पदार्थ की बरामद हुई। जिनका वजन करने पर 0.77 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और बरामद अवैध नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपित की बाईक को भी जब्त कर लिया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़े  : Public Dialogue Program : गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनायें, समाज उतना ही सुखी : सीएम मनोहर लाल 

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook