गैंगस्टर का नाम लेकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

0
225
One Arrested For Demanding Ransom In The Name Of Gangster
One Arrested For Demanding Ransom In The Name Of Gangster

प्रवीण वालिया, करनाल:
पुलिस की डिटेक्टिव टीम एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने एक नामी गैंगस्टर का नाम लेकर लाखों रुपये की फिरौती मांगी। इसमें 5 सितम्बर को शिकायतकर्ता साहिल वर्मा ने बताया कि 3 सितंबर को रात के समय उसके मोबाइल पर कॉल आया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मांगी पांच लाख की फिरौती

शिकायतकर्ता ने कॉल उठाई तो फोन पर व्यक्ति ने अपने आप को गैंगस्टर नीरज बवाना बताया और तिहाड़ जेल से कॉल करनी बताई। इसके बाद शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये मांगने लगा। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश दिनांक 07 सितम्बर को आरोपी शिमल कुमार उर्फ नवीन कुमार निलोखेडी जिला करनाल को एक अवैध पिस्तौल सहित जी.टी. रोड करनाल पर स्थित मयूर ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पूछताछ व अन्यविश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा फिरौती मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा हुआ था।

फिरौती मांगने वाला रह चुका है शिकायतकर्ता का ड्राइवर

फिरौती मांगने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दौराने जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी काफी समय पहले शिकायतकर्ता के पास ड्राइवरी का काम करता था। इसके बाद आरोपी ने पैसों की तंगी के चलते यूट्यूब से वीडियो देखकर फिरौती मांगने का प्लान बनाया और नामी गैंगस्टर बनकर शिकायतकर्ता से पांच लाख रूप्ये फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दे दिया था। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : सावन कृपाल रूहानी मिशन के 26वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन का शुभारंभ 

ये भी पढ़ें : शर्मा गार्डन में स्थित घर में नग्न अवस्था में मिला व्यक्ति का शव

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में क्लर्क ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : तंबाकू नहीं दिया तो कुल्हाड़ी मारकर हत्या 

ये भी पढ़ें : पाइट में एमबीए के छात्र-छात्राओं को दिखाई राह

 Connect With Us: Twitter Facebook