शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सट्टा खाईवाली कराते एक गिरफ्तार

0
214
One arrested for betting in city Mahendragarh area
One arrested for betting in city Mahendragarh area

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने कल शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से सट्टा खाईवाली कराते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित के पास से 6,650/– रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपित की पहचान नरेश वासी मौहल्ला जवाहर नगर महेंद्रगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में की रैड

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन एवम् नेतृत्व में महेंद्रगढ़ जिले में सट्टे बाजों पर पुलिस की पैनी नजर है। कल सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में रैड की, पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मंडी चौक के नजदीक एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली करवा रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो सट्टा खाईवाली करवाने वाले को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड कर सट्टा खाईवाली करवाने वाले को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेश उपरोक्त बतलाया। तलाशी लेने पर उसके पास से 6,650/– रुपए बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें –  अटेली के गांव रात में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड

यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त

Connect With Us: Twitter Facebook