Delhi Railway Station Stampede : एक अनाउंसमेंट और बेकाबू हो गई भीड़

0
147
Delhi Railway Station Stampede
Delhi Railway Station Stampede : एक अनाउंसमेंट और बेकाबू हो गई भीड़

एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे लोग, नहीं देखा कोई नीचे दब रहा है

Delhi Railway Station Stampede (आज समाज), नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात स्थिति इस कद्र बेकाबू हो जाएगी की कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ेगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। हालांकि अभी तक रेलवे प्रबंधन की तरफ से मृतकों की संख्या के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस हादसे में 18 लोग जान गवा चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है। घटनास्थल पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार, आरपीएफ के महानिदेशक समेत कई अधिकारी पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।

दो ट्रेन रद होने के बाद मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद हजारों यात्री बेचैन हो गए। इस बीच एक अन्य ट्रेन वहां से निकली तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच प्लेटफार्म आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला निरंतर जारी रहा। धक्का मुक्की से बचने के लिए कुछ लोगों ने तेजी से सीढ़ियां चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वहां से आने वाली भीड़ के चलते वह ऐसा नहीं कर सके। परिणामस्वरूप कई लोग एक दूसरे पर चढ़ गए। इस दौरान उमड़ी भीड़ का अंदाजा न तो रेलवे अधिकारी लगा पाए और न ही आरपीएफ के अधिकारी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ : अमित शाह

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ और उसमें हताहत हुए लोगों के परिवारों के साथ संवेदना जाहिर करते हुए इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। गृह मंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि केंद्र सरकार हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारजनों के साथ हैं। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में सरकार के गठन को देरी

ये भी पढ़ें : Delhi News Today : आप के हाथ से खिसक सकती है एमसीडी