प्रवीण वालिया, करनाल:
दिनांक 27.11.2022 को एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह गुप्त तरीके से एक वाहन चोर के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, सुचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ थाना इन्द्री क्षेत्र में गांव कलसौरा के पास नाकाबंदी के आरोपी प्रवीन कुमार पुत्र बाबुराम जिला यमुनानगर को चोरी की मोटर साईकिल सहित धर दबोचा। जो जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा यह मोटर साईकिल थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी की गई थी, पुलिस पुछताछ पर आरोपी ने थाना इन्द्री क्षेत्र से भी एक मोटर साईकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया, जो पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से बरामद कर ली है।
अदालत के सामने पेशकर भेज दिया गया जेल
दोनों मोटर साईकिलों के संबंध में पहले से ही शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर संबधित थानों में मामले दर्ज हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी मोटर साईकिलों के स्वीच निकाल कर उन्हें फ्री करके चोरी की वारदात को अंजाम देता था। उन्होंनें बताया कि आरोपी को आज दिनांक 28.11.2022 को माननीय अदालत के सामने पेशकर जिला जेल करनाल में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम