चोरी, स्नेचिंग व बाइक चोरी करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार

0
175
One accused of theft-snatching and bike theft gang arrested
One accused of theft-snatching and bike theft gang arrested
  • तीन वारदातों का खुलासा
  • चोरीशुदा दो बाइक बरामद 

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  सीआईए वन पुलिस टीम ने घर में चोरी, स्नेचिंग व बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से तीन वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी की पहचान राहुल निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक हीरो होंडा बाइक पर सवार होकर नुरवाला अड्डा पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी गीता कॉलोनी नुरवाला के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा।

 

पर्स स्नेचिंग की अन्य दो वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा

गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक कॉलोनी निवासी अपने साथी आरोपी शाहरुख के साथ मिलकर 13 अक्तूबर की रात को सिद्धार्थ नगर में एक घर से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने घर से बाइक चोरी करने के साथ ही सोने के टोपस, 3 हजार रूपए, बैंक की पास बुक, रजिस्ट्री, एटीएम कार्ड व पेन कार्ड चोरी भी किया था। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में धर्मेंद्र पुत्र करतार सिंह निवासी सिद्धार्थ नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर देशराज कालोनी में एक घर से बाइक व नकदी चोरी व राज ओवरसीज के पास महिला से पर्स स्नेचिंग की अन्य दो वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

 

आरोपी नशा करने का आदी

उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग व थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की उक्त बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोरी, पर्स स्नेचिंग व बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी राहुल के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1. आरोपी ने अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर 13 अक्तूबर की रात को सिद्धार्थ नगर में घर से बाइक, नकदी, जेवर व जरूरी कागजात चोरी किए। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में धर्मेंद्र पुत्र करतार सिंह निवासी सिद्धार्थ नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

2. आरोपी ने अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर 9 अक्तूबर की रात देशराज कॉलोनी में घर से बाइक, चांदी की पाजेब व 10 हजार रूपए चोरी किए। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील केंप में वरूण पुत्र राजकुमार निवासी गढ़ी सिमार बिजनौर यूपी हाल किरायेदार देशराज कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

3. आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 सितम्बर की शाम जीटी रोड पर राज ओवरसीज के सामने महिला का बैग स्नेच किया। बैग में मोबाइल फोन व एक हजार रूपए थे। स्नेचिंग की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में नीतू पत्नी शिवचरण निवासी विकास नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें : MLA Dr. Abhay Singh Yadav : दौंगड़ा अहीर की रैली को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से किया जनसंपर्क

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 5 November 2023: आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल