One Accused Of Murder Arrested : अर्जुन नगर में युवक की दरात व चाकू से हत्या करने का एक आरोपी गिरफ्तार

0
184
One Accused Of Murder Arrested
One Accused Of Murder Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),One Accused Of Murder Arrested, पानीपत : थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने अर्जुन नगर में विश्वास गिरी (47) की चाकू व दरात से वार कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को रविवार देर शाम पुराना औद्योगिक क्षेत्र में गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान अनूप निवासी अर्जुन नगर के रूप में हुई। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मृतक विश्वास गिरी के बेटे पंकज ने थाना पुराना औद्योगिक में शिकायत देकर बताया था कि वह मूल रूप से यूपी के कुशीनगर जिला के माधोपुर बुजुर्ग का रहने वाला है और हाल में अर्जुन नगर में किराये का कमरा लेकर पिता विश्वास के साथ रह रहा था। 8 सितम्बर को बाद दोपहर वह कमरे पर खाना खाने के लिए आया था। तब पड़ोसी ने उसको बताया था कि सामने मकान में रहने वाला संदीप, प्रदीप, अनुप तुम्हारे को जान से मारने की बात कह रहा था। शाम करीब 8 बजे वह काम से छुट्टी के बाद अर्जुन नगर में मकान मालिक के घर बताने के लिए गया।

सब्जी काटने वाले दरात से उसके पिता विश्वास गिरी व उसपर हमला कर दिया

जहां पर उसने मकान मालिक के लड़के राहुल को बताया कि पड़ोसी उससे झगड़ा करने की फिराक में है। राहुल उसके साथ किराये के कमरे पर आया और पड़ोसी अनुप, संदीप, प्रदीप से बात कर समझाने लगा की वह उनके किरायेदारों से झगड़ा क्यो करते है। तभी अनूप, संदीप, प्रदीप ने अपने दोस्त नीतीश के साथ मिलकर चाकू व सब्जी काटने वाले दरात से उसके पिता विश्वास गिरी व उसपर हमला कर दिया। मकान मालिक के बेटे राहुल ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसको भी चोट मारी। आरोपियों ने चाकू व दरात के वार कर उसके पिता विश्वास की हत्या कर दी। आरोपी उसकी तरफ मारने की लिए दोड़े तो वह भागने में कामयाब हो गया। उसको भी चोटें आई है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की दी थी।

आरोपी ने बताया उसको पड़ोसी पंकज का चरित्र ठीक नही लगता था

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने रविवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी अनुप निवासी अर्जुन नगर को पुराना औद्योगिक क्षेत्र में गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंम्भिक पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया उसको पड़ोसी पंकज का चरित्र ठीक नही लगता था। इसको लेकर वह पंकज से रंजिश रखने लगा था। 8 सितम्बर की देर शाम वह सब्जी काटने वाला दरात लेकर पंकज को मारने के लिए उसकी तरफ दौड़ा तो पंकज का पिता विश्वास गिरी व मकान मालिक का बेटा राहुल बीच में आ गया। उसने पंकज के पिता विश्वास गिरी की गर्दन, मुह व सिर पर दरात से कई वार कर दिए। झगड़े की आवाज सुनकर भाई संदीप, प्रदीप व दोस्त नितिश भी चाकू से लैस होकर वहा पर आ गए। पंकज वहा से भागने में कामयाब हो गया था। हत्या के बाद वह सभी मौके से फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी अनूप को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगाने व वारदात में प्रयुक्त दरात बरामद करने का प्रयास करेंगी।