- बाइक चोरी की 1 व झपटमारी की 7 वारदातों का खुलासा
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: सीआईए वन पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए गिरोह के सरगना को चोरी की बाइक सहित काबू किया। आरोपी की पहचान रहमान उर्फ सलीम निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से बाइक चोरी की एक व झपटमारी की 7 वारदातों का खुलासा हुआ। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर नूरवाला अड्डे पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रहमान उर्फ सलीम पुत्र मोहम्मद हारून निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला के रूप में बताई। बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक सितम्बर में विजय नगर भौला चौक के पास घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना तहसील कैंप में करन पुत्र केसर निवासी विजय नगर भौला चोक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
नशे की लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने कॉलोनी निवासी अपने साथी आरोपी राहुल व शाहरूख के साथ मिलकर उक्त बाइक पर सवार होकर जिला में अलग अलग स्थान पर लूटपाट की 7 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। तीनों आरोपी पीछे से गर्दन दबाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। वारदातों बारे थाना चांदनी बाग, थाना सदर, थाना सेक्टर 13/17 व थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमें दर्ज है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने साथी आरोपी शाहरूख व राहुल के साथ मिलकर उक्त वारदातों को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी रहमान के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि लूटपाट की वारदात में शामिल आरोपी राहुल कुछ दिन पहले स्नैचिंग के एक मामले में पकड़ा गया था जो जेल में बंद है। आरोपी शाहरूख को भी जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लूटपाट की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
1. आरोपी ने साथी आरोपी राहुल के साथ मिलकर 28 अक्तूबर को सेक्टर 25 में राजा गार्डन के पास एक युवक की पीछे से गर्दन दबाकर मोबाइल फोन व 2 हजार रूपए छीने। थाना चांदनी बाग में मुशर्रफ निवासी माईजी कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. आरोपी ने साथी आरोपी राहुल के साथ मिलकर 5 सितम्बर को राजा ओवरसीज के पास जीटी रोड पर खड़ी महिला से पर्स छपटा। पर्स में मोबाइल फोन व एक हजार रूपए थे। थाना चांदनी बाग में नीतू पत्नी शिवचरण निवासी विकाश नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. आरोपी ने साथी आरोपी शाहरूख व राहुल के साथ मिलकर 17 सितम्बर को गांव चंदौली में डॉक्टर की दुकान पर दवाई लेने के बाद डॉक्टर की पीछे से गर्दन दबाकर मोबाइल फोन व 10 हजार रूपए छीने। थाना सेक्टर 13/17 में तेजबीर पुत्र रणधीर निवासी खोतपुरा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. आरोपी ने साथी आरोपी शाहरूख के साथ मिलकर 4 सितम्बर की रात बडौली अंडर पास के नीचे पैदल जा रहे युवक की पीछे से गर्दन दबाकर व चोट मारकर मोबाइल फोन व पर्स छीना। पर्स में 3700 रूपए, ड्राइविंग लाइसेंस व क्रेडिट कार्ड था। थाना सदर में बलराम निवासी बडौली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. आरोपी ने साथी आरोपी शाहरूख के साथ मिलकर 28 अक्तूबर को टीडीआई पुल के नीचे एक युवक की पीछे से गर्दन दबाकर बैग छीना। बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व 600 रूपए थे। थाना सेक्टर 13/17 में अजीत पुत्र मनोज निवासी सेक्टर 18 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
6. आरोपी ने साथी आरोपी राहुल व शाहरूख के साथ मिलकर 3 सितम्बर को रिफाइनरी रोड पर बलराम गौशाला के पास बाइक सवार युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन व पर्स छीना। पर्स में 1 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड था। थाना सदर में कर्मबीर पुत्र माईराम निवासी बडौली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
7. आरोपी ने साथी आरोपी शाहरूख के साथ मिलकर 13 सितम्बर को सेक्टर 25 सज्जन चौक के नजदीक स्थित पेट्राल पंप पर रखे चाय के खोखे पर युवक की पीछे से गर्दन दबाकर मोबाइल फोन व पर्स छीना। पर्स में 1500 रूपए, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस व पेन कार्ड था। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सत्यभान पुत्र पूर्णमासी निवासी विकाश नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 20 November 2023: रिश्तों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से रहें सावधान, बाकी जाने अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,