प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए साइबर थाना की पुलिस टीम ने पुराना हमीदा निवासी धीरज कुमार से साइबर ठगी करने के आरोपी राजस्थान के जिला अलवर के गांव रायपुरा निवासी 18 वर्षीय मुस्तकीम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने खुद को आर्मी में बताकर ओएलएक्स पर कैमरा बेचने का झांसा दिया। बाद में उससे गूगल पे के माध्यम से 43 हजार 200 रुपये ठग लिए थे। इस संबंध में साइबर थाना में केस दर्ज हुआ था। आरोपी मुस्तकीम को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उसके दो और साथियों की तलाश है।
कैमरे का सौदा 43 हजार रुपये में तय
साइबर थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि पुराना हमीदा वासी धीरज कुमार ने शिकायत दी थी कि उन्होंने ओएलएक्स पर कैमरे का विज्ञापन देखा। इस पर दिए नंबर पर कॉल की, तो कॉल करने वाले ने खुद काे आर्मी से बताया था। कैमरे का सौदा 43 हजार रुपये में तय हुआ था। आरोपी से मिलने के लिए कहा, तो उसने कहा कि वह अभी ड्यूटी पर है। इसलिए मिल नहीं सकता। वह कैमरा पार्सल कर देगा। इसके लिए पहले उसने एक हजार रुपये पार्सल की फीस अपने खाते में जमा कराई। फिर 2100 रुपये खाते में जमा कराए। इसके बाद वह आरोपी के चक्कर में फंस गया था। अलग-अलग कर उससे 43 हजार 200 रुपये ले लिए। बाद में आरोपी का नंबर बंद आने लगा। दूसरा नंबर भी रिसीव नहीं हुआ। साइबर थाना की टीम ने तफतीश शुरू की और आरोपी के खाता नंबर के जरिए उसका पता जुटाया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुस्तकीम को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उसके दो और साथियों की तलाश है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : रोहतक नगर निगम में प्रोपर्टी आई डी का रैकेट सक्रिय: लवली