One accused caught with drugs : नशीले पदार्थ बेचने के मामले में एक गिरफ्तार, 1 किलो 372 ग्राम गांजा बरामद

0
363
नशीले पदार्थ सहित एक आरोपित को पकड़ा
नशीले पदार्थ सहित एक आरोपित को पकड़ा

Aaj Samaj (आज समाज),One accused caught with drugs, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएसएनसीबी यूनिट भिवानी की टीम ने जिला महेंद्रगढ़ के थाना सदर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में बस अड्डा खुडाना से नशीले पदार्थ सहित एक आरोपित को पकड़ा है। आरोपित की पहचान सराज खान वासी खुडाना के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक एचएसएनसीबी की टीम ने थाना सदर महेंद्रगढ़ के क्षेत्र से एक युवक को अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सराज खान वासी खुडाना बस अड्डा खुडाना के पास दुकान के सामने गांजा बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। एचएसएनसीबी की टीम द्वारा बतलाए हुए स्थान पर रैड की गई, वहां पर खड़े एक युवक को काबूकर पूछताछ की, पूछताछ में उसने अपना नाम सराज खान उपरोक्त बतलाया।

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बरामद पॉलिथीन से 1 किलो 372 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित को अवैध नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया और थाना सदर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और बरामद अवैध नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook