एक अवैध पिस्तौल सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
370
One accused arrested with an illegal pistol
One accused arrested with an illegal pistol

इशिका ठाकुर,करनाल:

करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को एक अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में कल दिनांक 27 सितंबर को रात के समय एएसआई नरेंद्र कुमार स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु ढोल चौक असंध के पास मौजूद थी।

पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा

उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि *गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सुखदेव सिंह वासी गांव दुडाना थाना अलेवा जिला जींद*, जो इस समय कैथल रोड असंध पर नए बाईपास के पास किसी व्हीकल के इंतजार में खड़ा है और उसके पास एक नाजायज पिस्तौल है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा दबिश देकर मौके से आरोपी गुरप्रीत सिंह उपरोक्त को काबू किया गया। *तलाशी लेने पर आरोपी द्वारा पहने गए लोअर की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह हथियार रखने का शौकीन है और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने करीब एक वर्ष पहले उपरोक्त पिस्तौल को गांव में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एक व्यक्ति से पन्द्रह हजार रुपये में खरीदा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: शिक्षामंत्री कंवरपाल का राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद

ये भी पढ़ें: नव दुर्गा युवा मंडल का 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण सम्पन्न

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल किया शुरू:शांतनु

 Connect With Us: Twitter Facebook