One Accused Arrested in Theft Case : शहर कनीना क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी की वारदात के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

0
190
गिरफ्तार आरोपित व बरामद आभूषणों के साथ डीएसपी मोहम्मद जमाल मामले की जानकारी देते
गिरफ्तार आरोपित व बरामद आभूषणों के साथ डीएसपी मोहम्मद जमाल मामले की जानकारी देते
  • पूछताछ में पुलिस ने नकदी व जेवरात किए बरामद
  • प्राथमिकी दर्ज होने के 8 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर किया खुलासा
  • डीएसपी मोहम्मद जमाल ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, आरोपित के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास, रॉबरी, चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत करीब एक दर्जन मामले दर्ज

Aaj Samaj (आज समाज),One Accused Arrested in Theft Case,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान आशीष उर्फ लीला वासी कनीना के रूप में हुई है। पूछताछ में पुलिस ने आरोपित के पास से एक सोने का हार, सोने की छह चूड़ियां, सोने की एक जोड़ी झुमकी, सोने की नथ व एक टीका और 2 हजार पांच सौ रुपए नगद बरामद बरामद किए है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।

प्रेस वार्ता में डीएसपी मोहम्मद जमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10 जुलाई को संजय वासी वार्ड नंबर 3 कनीना ने सिटी थाना कनीना में आभूषण व नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आशिष उर्फ लीला के खिलाफ चोरी की शिकायत दी थी, जिस पर सिटी थाना कनीना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस कप्तान विक्रांत भूषण के दिशा निर्देश पर शीघ्र मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी मोहम्मद जमाल के नेतृत्व में सीआईए व थाना प्रभारी गोविंद सिंह की टीमें गठित की गई। पुलिस ने आधुनिक तकनीक की सहायता से आरोपित का पता लगाया और टीम ने आरोपित को रेवाड़ी जिला के डहीना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी ने बतलाया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 8 घंटे के भीतर ही आरोपित को गिरफ्तार करके नकदी व जेवरात बरामद किए, जिनमें एक सोने का हार, सोने की 6 चूड़ियां, सोने की एक जोड़ी झुमकी, सोने की नथ व एक टीका और 2 हजार पांच सौ रुपए नगद बरामद करके सराहनीय कार्य किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश भर के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त

यह भी पढ़ें :  High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook