सरकारी धान खुर्द-बुर्द करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0
237
One accused arrested in the case of wasting government paddy

प्रवीण वालिया, करनाल:

जिला पुलिस करनाल के थाना सदर के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जुंडला की टीम द्वारा जुंडला अनाज मंडी में राइस मिलों द्वारा सरकारी धान खुर्द बुर्द करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 16 अक्टूबर 2022 को पी/एसआई विकास कुमार इंचार्ज पुलिस चौकी जुंडला की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी ईश्वर दयाल बुधराम वापी बैंक कॉलोनी करनाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सरकारी धान को अन्य जगह पर छुपाया था

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के.एम. फूड जुंडला, मैसेज बुधराम फूड्स जुडला व आनंद फूड्स जुंडला तीनों राइस मिलों में हिस्सेदार है। तीनों फर्मों द्वारा सरकारी धान का उठान किया जाता है और उस धान से चावल निकाल कर सरकार को देना होता है। लेकिन आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी हिस्सेदारों के साथ मिलकर सरकारी खरीद के अच्छी क्वालिटी के धान को अन्य जगह पर छुपा कर रख देते हैं और अलग-अलग राज्यों से सस्ते दाम पर कम क्वालिटी वाला धान खरीद कर सरकार का स्टॉक पूरा कर देते हैं। इस प्रक्रिया से आरोपियों को मोटा मुनाफा होता है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपियों द्वारा सरकारी धान किस जगह पर छुपा कर रखा हुआ है व सस्ते दाम पर आरोपी किस-किस जगह से कम गुणवत्ता वाला धान खरीद कर लाते थे, के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

विदित हो कि इस वारदात के संबंध में 11 अक्टूबर 2022 को पुलिस चौकी जुंडला में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत में निरीक्षक गौरव खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुंडला, उप निरीक्षक संदीप कुमार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुंडला व उपनिरीक्षक कार्यालय मुख्यमंत्री उड़नदस्ता करनाल ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि जुंडला अनाज मंडी में धान की आवक में गेट पास में धान का ज्यादा वजन दिखाकर ज्यादा मात्रा में धान खरीद दिखाई जा रही है। जिसके पश्चात धान के उठान की भी ज्यादा मात्रा दिखाई जाती है जबकि वास्तविक रूप से संबंधित राइस मिलों के पास इतनी बड़ी मात्रा में धान नहीं पहुंच रहा है।

धान का स्टॉक

जिसके बाद टीम द्वारा के.एम. फूड जुंडला, मैसेज बुधराम फूड्स जुंडला व आनंद फूड्स जुंडला का निरीक्षण किया गया। रिकॉर्ड के अनुसार के.एम. फूड जुंडला को 41,835 क्विंटल धान, मैसेज बुधराम फूड्स जुडला को 31,135 क्विंटल धान व आनंद फूड्स जुंडला को 33,784 क्विंटल धान अलॉट किया गया था। लेकिन के.एम. फूड जुंडला के स्टॉक में 23,378 क्विंटल धान कम, मैसेज बुधराम फूड्स जुडला के स्टॉक में 26,249 क्विंटल धान कम व आनंद फूड्स जुंडला के स्टॉक में 17,588 क्विंटल धान कम पाया गया था। जोकि तीनों राइस मिलों को कुल 1,06,754 क्विंटल धान अलॉट हुआ था और उनके स्टॉक में 39,539 क्विंटल धान कम मिला था।

आरोपी पर ये धारा लगी

इसके अलावा निरीक्षण में के.एम. फूड्स जुंडला में एक ट्रक में कट्टों में चावल लोड पाया गया। जिसके बारे में सस्ते दाम पर बिहार से चावल खरीद कर लाया जाना मालूम हुआ। इस प्रकार मार्केट कमेटी के अधिकारियों, कर्मचारियों, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व उपरोक्त राइस मिलों के मालिकों द्वारा आपसी मिलीभगत करके धान की कम आवक होने पर भी रिकॉर्ड से ज्यादा मात्रा में खरीद दिखाकर, उपरोक्त राइस मिलों को अलॉट सरकारी धान राइस मील में स्टॉक पूरा ना रखकर व धान को खुर्द बुर्द करके सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने व सरकार से धोखाधड़ी करने के मामले में थाना सदर में मुकदमा नंबर 966 दिनांक 11 अक्टूबर 2022 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त कर रिदम सांगवान ने किया देश का नाम रोशन

ये भी पढ़ें : एसडीएम ने लिया नामांकन कार्य का जायजा

Connect With Us: Twitter Facebook