Aaj Samaj (आज समाज)Pipe Theft Case ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने पाइप चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुमित वासी मातनहेल थाना साल्हावास झज्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने आधुनिक तकनीक की सहायता से आरोपित का पता लगाया और उसे मातनहेल क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिसे आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित पर पहले भी झज्जर में चोरी का मामला दर्ज है।
जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता पवन कुमार ने थाना सदर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि इस उपमंडल के अधीन गांव गाहडा में 29 गांवों व 2 ढाणियों की परियोजना कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना के तहत 29 गांवों में पानी बिछाने का कार्य जसवीर सिंह ठेकेदार को अलॉट किया हुआ है। ठेकेदार ने लिखित पत्र के माध्यम से दिनांक 10 मई को कार्यालय को सूचित किया कि नवीन कुमार उसका बड़ा भाई है तथा इस कार्य की देख-रेख उसी के द्वारा की जा रही है।
दिनांक 9 मई की रात्रि करीब 09:30 बजे जब नवीन कुमार गांव पड़तल साईट पर जा रहा था तो 10-12 अज्ञात लोग क्रेन, ट्रक, बाईक तथा कार की मदद से पैरवी कर पाइप चोरी कर रहे थे। नवीन कुमार ने तुरंत पुलिस के पास 112 पर फोन किया। पुलिस को आते देख उनमें से कई लोग भाग गये, मौके से ट्रक में लोड 19 पाईप पकड़े गये। ट्रक, क्रेन को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
- SDM Sanjeev Kumar and Tehsildar Madanlal Sharma : एसडीएम व तहसीलदार ने सुनी आमजन की समस्याएं
-
Lok Sabha General Election-2024 : राजनीतिक दलों की मौजूदगी में की गई सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन
Connect With Us : Twitter Facebook