वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

0
268
One accused arrested in connection with vehicle theft incident
One accused arrested in connection with vehicle theft incident

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कनीना में थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वालों और चोरी का वाहन प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू वासी बिजना थाना झोजू कलां चरखी दादरी के रूप में हुई है। आरोपित ने कनीना क्षेत्र में आश्रम के बाहर से बाईक चोरी की वारदात को अंजाम था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत दी हुई है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाए। थाना सदर कनीना की पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि राजबीर वासी धनौंदा कनीना ने थाना सदर कनीना में शिकायत दी कि वह खेड़ी भोला गिरी आश्रम में आरती के समय बैठा हुआ था। जब वह घर जाने के लिए आश्रम से बाहर आया तो उसे अपनी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर कनीना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस द्वारा बाईक को पहले बरामद कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें –छोटे हाथी का टायर फटने से दो लोगों की मौत

यह भी पढ़ें –आने वाली 12 तारीख को दौड़ेगा करनाल

यह भी पढ़ें – राज्य के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता अब 28 तक कर सकते हैं आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook