Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने बरसत रोड पर स्थित इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 25 लाख रूपए कीमत के सामान की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार शाम को गोहाना बस स्टेंड से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान संदीप पुत्र रमेश निवासी चरखी दादरी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना तहसील कैंप में अकरम निवासी जीन्द ने शिकायत देकर बताया था कि वह पानीपत इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आफिस में हब इंचार्ज के पद पर कार्यरत है।
शक है कि तीनों लड़के कंपनी का सामान लेकर फरार हो गए
कंपनी को फलियकार्ट कंपनी मेन पावर उपलब्ध करवाती है। कंपनी ने ग्राहक तक सामान पहुचाने के लिए सुनील पुत्र धनराज, आशिष पुत्र पवन व साहिल पुत्र सुनील को डिलीवरी बॉय के रूप में काम पर रखा था। 20 सितम्बर को ऑफिस से सुनील 36 पार्सल, आशिष 36 पार्सल व साहिल 49 पार्सल लेकर डिलीवरी के लिए लेकर निकले थे। साय करीब 4 बजे फोन किया तो तीनों लड़कों के नंबर बंद मिले। कोई भी पार्सल अपडेट नही हुआ। जिनकी 25 लाख 12 हजार 84 रूपए कीमत है। उन्हे शक है कि तीनों लड़के कंपनी का सामान लेकर फरार हो गए है। शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मामले की जांच सीआईए टू पुलिस टीम को सौपी थी। पुलिस टीम ने जांच करते हुए अपने गुप्त सोर्स एक्टिव कर शुक्रवार शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी संदीप पुत्र रमेश निवासी चरखी दादरी को गोहाना बस स्टेंड से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने मामले में नामजद अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर कंपनी से 25 लाख रूपए कीमत के सामान की धोखाधड़ी करने बारे स्वीकारा। तीनों आरोपी कंपनी में फर्जी आईडी जमा करवा डिलीवरी बॉय के रूप में काम पर लगे थे। आरोपी संदीप ने सुनील निवासी सासरौली झज्जर के नाम की फर्जी आईडी जमा करवाई थी। इसी प्रकार उसके साथी आरोपियों ने आशिष व साहिल नाम की फर्जी आईडी जमा करवाई थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व फरार इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने आरोपी संदीप को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
- Supreme Court Army News: महिला सैन्य अफसरों की प्रमोशन मामले में सेना पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप
- Attack On Pakistan Airbase: पाकिस्तान में सेना के एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर, फायरिंग जारी
- Chhattisgarh BJP Manifesto: पांच साल में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का वादा