Aaj Samaj (आज समाज),One Accused Arrested For Betting, पानीपत :थाना तहसील कैंप पुलिस ने देशराज कॉलोनी में सट्टा खाईवाली कर रहे एक युवक को दाव पर लगी 2720 रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया। थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैंप पुलिस की एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान श्रीराम के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि देशराज कॉलोनी गली नंबर 2 में एक युवक अवैध रूप से सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम देशराज कॉलोनी में पहुंची और सिपाही रवि को सिविल में बोगस ग्राहक बनाकर 10 रूपए का नोट देकर युवक के पास भेजा। सिपाही रवि की तरफ से इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे युवक को काबू किया। मौके पर आरोपी को कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची व दाव पर लगी 2720 रुपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अमित निवासी देशराज कॉलोनी के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गेम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।