One Accused Arrested : ट्रॉला बेचने के मामले में संलिप्त एक ओर आरोपित गिरफ्तार

0
119
 पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
 पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

Aaj Samaj (आज समाज), One Accused Arrested, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते सतनाली थाना की पुलिस टीम ने साथी का ट्रॉला बेचने के मामले में संलिप्त एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपित कमलदीप उर्फ धोलिया वासी झोजू कलां को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया और न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने आरोपित के पास से नकदी बरामद की है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता रामबीर वासी गादड़वास ने थाना सतनाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह जमींदारे का काम करता है। वर्ष 2016 में उसने गढ़ी गांव में क्रेशर लगाया था और कुलदीप वासी बास ने भी उसके साथ ही क्रेशर लगाया था। जिससे कुलदीप के साथ उसकी जान-पहचान हो गई थी। सन् 2020 में कुलदीप ने उससे कहा कि क्रेशर में उसे काफी नुकसान हो गया और उसकी सारी गाडियां बिक गई।

कुलदीप ने कर्ज उतारने के लिए शिकायतकर्ता के पास गाड़ी मांगी। जिस पर शिकायतकर्ता ने अपना एक ट्रॉला दस्तावेज सहित किराए पर चलाने के लिए कुलदीप को दे दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि किराए के पैसे मांगने पर कुलदीप टाल-मटोल करता रहा और गाड़ी उसके पास ना होने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने सतनाली थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्राले को बेच दिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा अबतक 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें  : Suicide Case : यमुना नहर में कूदकर मां बेटी ने की आत्म हत्या, गोताखोर नहर में कर रहे शवों की तलाश

यह भी पढ़ें  : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव

Connect With Us: Twitter Facebook