- पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया रिमांड पर
Aaj Samaj (आज समाज), One Accused Arrested, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
एयर फोर्स/हरियाणा पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर पैसे ठगने के मामले में थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सबीर अली वासी बुचा खेड़ी यूपी हाल आबाद नंद बिहार कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
शिकायतकर्ता दीपचन्द पुत्र वासी गांव सुरजनवास महेंद्रगढ़ ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि वह आर्मी में सुबेदार के पद पर श्रीनगर में सेवारत है। दिनांक 12 जुलाई 2021 से 20 अगस्त 2021 तक वह 40 दिन की छुट्टी पर था। छुट्टी के दौरान उसकी बात उसकी युनिट के एक्स हवलदार कर्णसिंह वासी गांव गोपालपुरा बुहाना झुन्झुनुं राजस्थान से हुई। उसने बताया कि उसकी जान पहचान वाला एक व्यक्ति है जो भर्ती करवाता है और शिकायतकर्ता को उस व्यक्ति का मोबाईल नम्बर दे दिया।
जिससे बात करने पर उसने कहा कि आपके लड़के को एयर फोर्स में भर्ती करवा देंगे। लेकिन जब एयर फोर्स में नहीं हुआ तो कहा कि हरियाणा पुलिस भर्ती करवा देंगे। इस प्रकार से उस व्यक्ति ने मुझे भर्ती का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से कभी पचास हजार कभी एक लाख रूपये करके कुल सात लाख पचहतर हजार रुपए ले लिए। पुलिस में नामजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।
- Run for Unity Marathon Race : करनाल में 31 अक्तूबर को होगा रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन
- Jal Jeevan Mission : ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook