Once again, the US supported the removal of article-370: एक बार फिर अमेरिका ने आर्टिकल-370 हटाने का समर्थन किया

0
277

एजेंसी,वाशिंगटन। एक बार फिर अमेरिका की ओर से भारत द्वारा हटाए गए आर्टिकल-370 पर समर्थन किया गया। अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कहा है कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने का फैसला आर्थिक विकास बढ़ाने, भ्रष्टाचार को खत्म करने और धर्म एवं जाति के आधार पर भेदभाव खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के समर्थन में उठाया था। अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को कहा था कि भारतीय संसद ने ” आर्थिक विकास को बढ़ाने, भ्रष्टाचार को खत्म करने और लिंग, धर्म एवं जाति के आधार पर भेदभाव खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों को बढ़ाने के लिए विभिन्न दलों के समर्थन से यह निर्णय लिया। दक्षिणी कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद ने कहा, ” दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के तौर पर अमेरिका भारत को सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में उभरता देख खुश है। अमेरिकी राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने सांसद विल्सन के इस बयान को लेकर ट्विटर के माध्यम से उनका शुक्रिया अदा किया।