शहर में एक बार फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर

0
296
Once again the havoc of high speed was seen in the city

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

  • हरियाणा रोडवेज की दो बसों में हुई टक्कर

शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब हरियाणा रोडवेज की दो बसों में टक्कर हो गई। हादसे में बस चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। बस में मौजूद सवारियां भी दुर्घटना में चोटिल हुई हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया है। सूचना मिलने पर रोडवेज जीएम भी मौके पर पहुंचे और हादसे को लेकर जानकारी जुटा रहे थे।

दो बसें आपस में टकराईं

जानकारी के अनुसार पानीपत डिपो की दो बस सनौली थाने के पास आपस में भिड़ गई। एक बस पानीपत से शिमला जा रही थी और दूसरी शामली से वापस शहर में आ रही थी। जब दोनों बसें सनौली थाना के पास पहुंची तो दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद दोनों ही बसों में सवारियों की चीख पुकार शुरू हो गई। दुर्घटना में बसों के चालक के साथ ही कई सवारियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों ही बसें तेज रफ्तार में थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिला आईडीए एजुकेशन अवार्ड 2022

ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज में दस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

Connect With Us: Twitter Facebook