विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर डाक्टरों ने रोगियों को सुरक्षा प्रदान करने की ली शपथ

0
621

चैहल, बिलासपुर:

बिलासपुर शुक्रवार को सिविल अस्पताल बिलासपुर विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के तहत एक सप्ताह से चले आ रहें प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन पर एस.एम.ओ डा. शमा परवीन ने पूरे स्टाफ को रोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने की शपथ दिलाई। डा. शमा परवीन ने बताया कि एक सप्ताह से सिविल अस्पताल में डाकटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था कि आपकों अस्पताल मे आने वाले रोगियों के साथ किस तरह से मित्रता भरा व्यवहार करना है और हर तरह से उनकी बात को सुनना है है और उन्हें दवाई लेने के लिए अधिक समय इंतजार ना करने करना पड़े और रोगियों को लगे की डाक्टर उनके साथ एक मित्र जैसे व्यवहार कर रहें है ताकि वह बिना किसी झिझक या डर के आराम से अस्पताल आएं और उन्हें खुशनुमा माहौल मिले। स्टाफ को शपथ दिलाई गई की वह रोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे। रागी सुरक्षा को लेकर हमेशा क्रियाविन्त रहेंगे और हर संभव कोशिश करेंगे कि वह रोगी को होने वाली परेशानियों को कम कर सकें। हम अपने कौशल औ जानकारी जो भी रोगियों की सुरक्षा से संबाधित है उसे और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। हम रोगियों की सुरक्षा को लेकर एक परिवार की तरह हमेशा व्यस्त रहेंगे। हम सभी टीम वर्क कर रोगी सुरक्षा को हल करने का प्रयाश करेंगे। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।