ग्रीष्म शिविर के छठे दिन नन्हे-मुन्नों ने विभिन्न रचनात्मक कलाकृतियाँ में दिखाया अपना हुनर
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डॉ एमकेकेे आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में ग्रीष्म शिविर के छठे दिन विभिन्न रचनात्मक कलाकृतियाँ बनाते हुए नन्हे-मुन्नों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। उन्होंने धरती बचाओ, पर्यावरण बचाओ पर पेपर क्राफ्ट द्वारा ऐसी कलाकृतियां बनाई कि सभी स्तब्ध हो गए। विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी, प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया व मीरा मारवाह ने शिविर की स्थितियों का जायजा लिया। जब वह जायजा ले रहे थे, तब उन्होंने नन्हे मुन्नो को सुंदर-सुंदर कलाकृतियाँ बनाते हुए देखा।
पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का लाना जरूरी
विद्यालय के निदेशक ने जब विद्यार्थियों को रचनात्मक कलाकृतियाँ बनाते हुए देखा तो वे अत्यधिक प्रसन्नचित्त हो उठे और उन्होंने नन्हे मुन्नों को बहुत अधिक प्यार करते हुए कहा हम सब इस बारे में सोचें कि हम अपनी धरती को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए और क्या कर सकते हैं? किस दिशा की ओर आगे बढ़ सकते हैं? उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण एक अभियान है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केंद्रित करने और पृथ्वी को सुरक्षित और भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का लाना जरूरी है।
पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए
इस अभियान के जरिए लोगों को पौधे लगाने, पेड़ों को संरक्षित करने, हरे पेड़ ना काटने, नदियों को साफ रखने और प्रकृति से खिलवाड़ ना करने जैसी चीजों के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने अध्यापकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमें ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए जिससे हम देश को नई दिशा की ओर मोड़ कर हम देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सके।