Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा

0
102
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा

शून्यकाल में विधायकों के बोलने का समय 3 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट किया
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू हुई। इस दौरान रसदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 13 मार्च तक जारी रहेंगी। 17 मार्च को सीएम नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे। अभिभाषण के दौरान प्रश्नकाल हुआ। इसमें विधायकों ने सरकार से प्रश्न पूछे। अब शून्यकाल चल रहा है।

शून्यकाल पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विधायकों की पहले भी कई बार मांग रही है कि विधायकों को मिलने वाले तीन मिनट के समय को बढ़ाया जाए, इसको देखते हुए अब ये समय पांच मिनट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सदस्यों को भी कम समय में जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिए। सीएम नायब सिंह सैनी ने भी स्पीकर के फैसले का स्वागत किया।

मेवात विकास बोर्ड को लेकर आफताब अहमद और मंत्री विपुल गोयल में हुई बहस

इससे पहले प्रश्नकाल में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और मंत्री विपुल गोयल में मेवात विकास बोर्ड को लेकर बहस हो गई। अहमद ने कहा कि जिस उद्देश्य से इसका गठन किया गया था, लेकिन अभी तक उस पर कोई काम नहीं हो रहा है। जो बजट आवंटित किया गया, वह पहले से कम है।

2024-25 में बोर्ड के द्वारा विकास कार्यों पर मात्र 6 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च किए गए। मंत्री विपुल गोयल ने विधायक के आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च कर चुकी है। इसको लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी।

कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सदन में सरकारी जमीनों पर माफिया द्वारा कब्जा करने का मामला उठाया

इससे पहले रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने जमीन पर कब्जे को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में बेखौफ होकर माफिया सरकारी जमीनों को कब्जा रहे हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर भी सवाल उठाया। इस पर सीएम सैनी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये वक्फ बोर्ड की ही जमीन है। इस पर किसान खेती कर रहे हैं।

नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ ने किसानों को प्रोत्साहन न मिलने का मामला सदन में रखा

कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि नारनौंद में किसानों को 2 साल से प्रोत्साहन की राशि नहीं मिली है। सीएम नायब सैनी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए हमारा एक पोर्टल बना हुआ है। ग्राम समिति के जरिए किसान इस पर रजिस्ट्रेशन करता है। इसके बाद उसका समिति के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है, इस वेरिफिकेशन में जो किसान पात्र होते हैं, उन्हें ही यह राशि दी जाती है।

सोनीपत में बस अड्डे के लिए देखी जा रही दूसरी जमीन

सोनीपत के सेक्टर 7 में बस अड्डा निर्माण के सवाल का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो जमीन देखी गई थी, उस जमीन के बीच से एक सड़क निकलती है। बस अड्डे के लिए जो भूमि चिह्नित है वह सड़क के दोनों ओर है।

इसके अलावा इस भूमि के ऊपर एक हाईटेंशन लाइन भी जा रही है, जिसको हटाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अब विभाग इसके लिए दूसरी भूमि देख रहा है, उपयुक्त भूमि मिलते ही बस अड्डा सरकार बनाएगी।

हरियाणा में शिक्षा का स्तर घट रहा, 294 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं, 487 स्कूलों में टीचर नहीं: आफताब अहमद

वहीं सदन में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद शिक्षा के स्तर को लेकर सरकार के समक्ष आंकडेÞ पेश किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर घट रहा है। हर क्षेत्र में शिक्षा विभाग फेल हो रहा है। हरियाणा में 294 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी स्टूडेंट नहीं है। 487 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी टीचर नहीं है। 39 एडेट ऐसे कॉलेज हैं, जहां प्रिंसिपल ही नहीं है। प्रदेश में स्कूल वंचितों के लिए शिक्षा एक अच्छा माध्यम है। हमारे नूंह में भी यही हाल है। स्कूल में शिक्षकों का अभाव है। यहां करीब 4000 शिक्षकों की पोस्टें खाली हैं।

ये भी पढ़ें : Weather Update : इस सप्ताह मौसम रहेगा परिवर्तनशील, फिर शुरू होगा गर्मी का दौर