Jind News: भुपेंद्र हुड्डा के हीरो होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा कोई देवानंद नही; कांग्रेस पार्टी में 11 हीरो

0
202
भुपेंद्र हुड्डा के हीरो होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा कोई देवानंद नही
भुपेंद्र हुड्डा के हीरो होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा कोई देवानंद नही

Former Union Minister Chaudhary Birendra Singh, जींद: हरियाणा से पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह रविवार को जींद पहुंचे थे, जहां उन्होंने मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 10 साल BJP में बिताए, लेकिन इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि BJP केवल धर्म और जाति की राजनीति करती हैं और यहीं उनका एजेंडा भी है.

देवानंद नही है भुपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस पार्टी में भुपेंद्र हुड्डा के हीरो होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा कोई देवानंद नही है. कांग्रेस में भी ठीक उसी तरह से 11 हीरो हैं, जो वर्ल्ड कप चैंपियन रही इंडियन क्रिकेट टीम में थे. किसी एक के प्रयास से बात नहीं बनेगी. सभी को साथ मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए खड़ा होना पड़ेगा.

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं को एक साथ चलने के रास्ते पर लाएं. इसका मतलब ये भी नहीं है कि सभी नेता एक साथ मंच शेयर करें. इससे ज्यादा जरूरी ये है कि सभी नेता मिलकर परिवर्तन की लड़ाई लड़ें और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ करें.

जनता बदलाव के मूड

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के 70 प्रतिशत वोटर्स बीजेपी को हराने के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं और यह कांग्रेसी नेताओं पर निर्भर करता है कि वह इन वोटर्स को किस तरह से लामबंद कर पार्टी को मजबूत करने का काम करते हैं. जनता पूरी तरह से सत्ता परिवर्तन का मूड बना चुकी है. सत्ता हासिल करने की ये लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. बाकी दलों का हरियाणा में कोई अस्तित्व नहीं है.