Dr. M.K.K. Arya model School Panipat : नए शैक्षणिक सत्र के उपलक्ष्य में डॉक्टर एम.के.के. आर्य मॉडल में हवन पूजन का आयोजन 

0
129
Dr. M.K.K. Arya model School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. M.K.K. Arya model School Panipat, पानीपत : डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में को हवन पूजन कार्यक्रम एवं मंत्रोच्चारण के साथ नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर और अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित थे। सर्वप्रथम नए सत्र का आरंभ हवन पूजन से किया गया। हवन श्रेष्ठ कर्म है। यह वातावरण की शुद्धि के साथ-साथ किसी भी शुभ कार्य के लिए बहुत ही फलदायक माना गया है। नए शिक्षा सत्र पर हवन  करवाना  और भी लाभकारी है। इससे विद्यार्थी पुरानी वैदिक परंपरा से जुड़े रहते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च चारित्रिक गुणों के लिए अध्यापक में उदारता, ईमानदारी, निष्पक्षता, नैतिक चरित्र, आत्मविश्वास, न्यायप्रियता आदि मानवीय गुणों का होना आवश्यक है। एक विद्यार्थी अपने अध्यापक से विषयों के साथ -साथ आदर्श आचार, विचार और व्यवहार भी सीखता है इसलिए आधुनिक शिक्षा पद्धति में शिक्षक  एक निर्देशक, अभिभावक व पथ प्रदर्शक और सहायक की भूमिका अदा करता है। शिक्षक बालक की अभिरुचियों के अनुसार शिक्षा की सामग्री का संकलन और प्रस्तुतीकरण करता है। नए सत्र की शुरुआत हमेशा आशाओं और नई ऊर्जा से संचारित होना चाहिए।  इसके पश्चात् नए अध्यापकों ने अपना- अपना परिचय दिया। कार्यक्रम  के विस्तार में  विद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार मंजू  सेतिया ने नए सत्र के लिए अध्यापकों के लिए कहा कि  शिक्षकों  के अथक परिश्रम से ही विद्यार्थी के जीवन का मार्ग सुगम बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक जलपान के साथ हुआ।