इशिका ठाकुर,करनाल:
नवरात्रों के पावन अवसर पर करनाल की दुर्गा कॉलोनी आदि विभिन्न स्थानों पर प्रथम नवरात्र से लेकर नवमी तक मां दुर्गा की पूजा आराधना की गई।
करनाल के सभी स्थानों में लगातार नौ नवरात्रों पर मां दुर्गा की चौकी का आयोजन किया गया था। इसमें रोजाना अलग-अलग भक्ति भाव के गायकों ने भजनों के माध्यम से मां दुर्गा की पूजा की। इसमें मां दुर्गा के भक्तों ने मां की पूजा आराधना की। लगातार नौ दिनों तक चलने वाले आयोजन का मंगलवार देर रात को समापन हो गया।
नवरात्रों के समापन अवसर पर करनाल की दुर्गा कॉलोनी स्थित में मां भगवती की चौकी में मां की ज्योति पर माथा टेकने घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण और करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता पहुंचे। मां दुर्गा की पूजा आराधना की और मां की भक्ति का आनंद उठाया।
इस अवसर पर बोलते हुए घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में भाई चारे के साथ साथ सद्भावना का भी परवाह करते हैं, जिससे समाज निरंतर आगे बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में सभी धर्मों के प्रति लोगों की आस्था जागृत होती है इस मौके पर घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण ने लोगों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी।
धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हमारे समाज की परंपरा है ,इस प्रकार के आयोजन में नारी शक्ति के महत्व को समाज के सामने धर्म के माध्यम से लाया जाता है। उन्होंने कहा कि माता दुर्गा धन शक्ति और धर्म का प्रतीक हैं तथा इस प्रकार के आयोजन शहरों में भी होने लगे हैं यह गर्व की बात है इससे समाज में सद्भावना और आपसी भाईचारा पैदा होता है।
Chandigarh News: कंस्ट्रक्शन उद्योग की अग्रणी कम्पनी टाटा हिताची ने बड़े स्वाभिमान से भारत कंस्ट्रक्शन…
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…