नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर जिला आयुष विभाग की ओर से 18 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेली में प्राकृतिक चिकित्सा सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों का विस्तार पूर्वक व्याख्यान
यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विशेषज्ञ डा. धर्मवीर यादव आहार ही औषधि है विषय पर प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों का विस्तार पूर्वक व्याख्यान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को उचित आहार व प्राकृतिक चिकित्सा के लाभ के बारे में अवगत करवाना है।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि 18 नवंबर को अटेली में लगने वाले प्राकृतिक चिकित्सा सेमिनार में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सेमिनार एवं प्रदर्शनी का लाभ उठाएं।
ये भी पढ़े: मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए नागरिक रहे सतर्क: उपायुक्त अनीश यादव