CharkhiDadri News : महात्मा गांधी जयंती के अवसर झाड़ू लगा कर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया

0
107
On the occasion of Mahatma Gandhi Jayanti, people were made aware about cleanliness by sweeping the streets
कोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में झाड़ू लगाते जिला वह सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। माननीय हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के  तहत आज कोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिला व सत्र न्यायधीश व सभी ज्यूडिशियल ऑफिसर ने झाडू लगा कर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।

जिला वह सत्र न्यायाधीश ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए व लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता के प्रति जागरुक करना चाइए। वह इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों व आसपास स्वच्छता बनाई रखनी चाइए। इसी अवसर पर सभी ज्यूडिशियल ऑफिसर व कोर्ट साफ मौजूद रहा।
तथा इसी कड़ी में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला व सत्र न्यायधीश नरेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीजेएम  संजीव काजला जी ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भारत पब्लिक स्कूल के बच्चों को हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया व इसके साथ ही उन्होंने पौधारोपण व झाड़ू लगा कर स्वच्छता के पत्र्ती बच्चों को प्रेरित किया।

जागरूकता कैंप कर लोगो को जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया जाता

सीजीएम संजीव काजला  जी  ने बताया कि इस मार्च का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण वह स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है  उन्होंने  बताया कि  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से समय-समय पर जागरूकता कैंप कर लोगो को जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया जाता है। तथा इस अवसर पर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जी ने बताया कि महात्मा गांधी जी का देश के सभी नागरिकों के जीवन में बहुत बड़ा योगदान है।

और हमें सदा अपने जीवन में गांधी जी के विचारो को धारण करना चाहिए व  सत्य की राह पर चलना चाहिए। उन्होंने बच्चो को अपने जीवन मैं कामयाब होने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा में खेलों के महत्व के बारे में विस्तार से विचार रखें बाल विवाह के दुष्परिणाम बताते हुए इसका हर स्तर पर विरोध करने के लिए जागरूक किया। तथा इस अवसर पर भारत पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : भाजपा ने किसान, जवान और पहलवान पर चोट की: सतपाल मलिक