Aaj Samaj (आज समाज),Geeta Jayanti, पानीपत : गीता जयंती पर 21 दिसंबर को होने वाले भव्य आयोजन के दिन मुलतान भवन से शोभायात्रा निकलेगी और देवी मंदिर पहुंचेगी। असंध रोड, जीटी रोड से होते हुए शोभायात्रा जवाहर क्लॉथ मार्केट पहुंचेगी। उधर, हैदराबादी ग्राउंड से निकली शोभायात्रा भी मार्केट में पहुंचेगी और दोनों का संगम होगा। दोनों शोभायात्रा एक साथ बाजारों से गुजरते हुए देवी मंदिर पहुंचेगी। सोमवार को मॉडल टाउन में बुलाई गई तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्षद एवं समाजसेवी लोकेश नागरू ने यह बात कही। मीटिंग के बाद उन्होंने बताया कि मीटिंग में विभिन्न मंदिरों के पदाधिकारी और धार्मिक कार्यों में रुचि लेने वाले लोग एकत्र हुए। तय हुआ है कि गीता जयंती शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। यात्रा में 500 से अधिक बालक-बालिकाओं समेत करीब 1000 भक्त शामिल होंगे। महिलाओं की भी बड़ी संख्या होगा। मंदिर कमेटियों से पूछा गया है कि उनकी ओर से कौन सी झांकी यात्रा में शामिल होगी। यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की जाएगी। यातायात बाधित न हो, इसके लिए पुलिस और वालियंटर्स की मदद ली जाएगी। मीटिंग में राधा-रमन मंदिर के प्रधान विपिन चुघ, जुगेश कंसल, सुदेश कंसल, जय सिंह, मनोहर मुनेजा, बलदेव गांधी, गिरीश माटा, मोहनलाल वधवा, सुरेंद्र मोहन, दीपक सलूजा इत्यादि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित