अंतिम दिन प्रधान पद के एक उम्मीदवार ने लिया नामांकन वापिस

0
278
On the last day a candidate for the post of prime minister withdrew his nomination

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • एडवोकेट राहुल यादव निर्विरोध बने कोषाध्यक्ष

बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के आगामी 16 दिसम्बर को होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन वापिस लेने के अन्तिम दिन प्रधान पद के एक उम्मीदवार राज कुमार यादव एडवोकेट ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। वही कोषाध्यक्ष पद पर एक ही उम्मीदवार होने पर राहुल यादव एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

एडवोकेट ने अपना नामांकन वापिस ले लिया

चुनाव अधिकारी दलबीर शेखावत एडवोकेट व आलोक खैरवाल एडवोकेट ने बताया कि प्रधान पद के उम्मीदवार राज कुमार यादव एडवोकेट ने अपना नामांकन वापिस ले लिया और इसके बाद प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार मुकेश कुमार बागोटिया एडवोकेट, राजीव एडवोकेट व सुजाता शेखावत एडवोकेट मैदान में रह गए। वहीं उपप्रधान पद के लिए नर सिंह एडवोकेट व नवीन कुमार जोशी एडवोकेट्, सचिव पद के लिए सत्यवीर बुडानिया एडवाकेट व सुबोध एडवोकेट तथा सह सचिव पद के लिए प्रदीप कुमार एडवाकेट व ज्योति अग्रवाल एडवोकेट मैदान में रह गए। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण निर्वाचित घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लाइब्रेरी रूम में मतदान होगा तथा मतदान के बाद उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: दिल्ली और पंजाब में किए गए कार्यों की बदौलत गुजरात में धमाकेदार एंट्री करेगी आप पार्टी: पंकज बाला मालिक

Connect With Us: Twitter Facebook