रोहतक : परीक्षा पैटर्न के मुद्दे पर इनसो ने किया मदवि कुलसचिव का घेराव

0
547

संजीव कुमार, रोहतक :
इनसो छात्र नेता दीपक मलिक के नेतृत्व में छात्रों ने पी.जी. प्रथम वर्ष की परीक्षा पैटर्न तथा पाठ्यक्रम के मुद्दे पर मदवि कुलसचिव का घेराव किया तथा उनको अपनी समस्याओं से अवगत करा अपना मांग पत्र सौंपा।
छात्र नेता दीपक मलिक ने बताया कि पी.जी. प्रथम वर्ष के छात्रों का पाठ्यक्रम का आफलाईन में हुआ ना आनलाईन। इस समेस्टर में केवल 10-20 कक्षाएं लगी है। पाठ्यक्रम बहुत रहता है बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए परीक्षा लेना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगी। जबसे दोबारा से कक्षाएं लगनी शुरू हुई है उसके साथ ही दूसरे कोर्सेज की परीक्षा चली हुई है। अध्यापको की परीक्षा डयूटी होने की वजह से कक्षाएं बंद हो गई।
दीपक मलिक ने बताया कि परीक्षा में समय भी बहुत कम दिया गया है। प्रैक्टिकल कोर्सेज में प्रैक्टिकल भी साथ ही साथ है तो छात्र परीक्षा की तैयारी करे या प्रैक्टिल की छात्र असमंजस की स्थिति में है।
छात्र नेता दीपक मलिक ने कुलसचिव के सामने मांग रखते हुए कहा कि इस माहौल में छात्र मानसिक रूप से परेशान हो चुके है या तो छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाए या पाठ्यक्रम में पांच प्रश्न अनिवार्य की जगह तीन प्रश्न अनिवार्य वाले परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए जाए।
दीपक मलिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी अगर परीक्षा पैटर्न में बदलाव नहीं गिया तो छात्रों के भविष्य की लड़ाई और मजबूती से लड़ेगें। इस अवसर पर जाट कालेज इनसो प्रधान मोहित सांगवान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमजीत, प्रभारी साहिल तहलान, सुशील खासा, शिवराज जुई, साहिल फौगाट, योगश शर्मा, अतुल नेहरा, मनोज, रीतू, तमन्ना, गुजंन, रीतिका, किरण, रोहित दलाल, अमन मलिक आदि छात्र मौजूद रहे।