पटियाला। सब्ज़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान शाम लाल का नेतृत्व में एक मीटिंग हुई, जिस उपरांत वीडियो कानफरंसिंग के द्वारा मैंबर पार्लियामेंट प्रनीत कौर को रेहड़ियां लगाने की विनती की गई, जिस पर प्रनीत कौर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ऐस.डी.ऐम पटियाला को फ़ोन करके रेहड़ियां फिर से शुरू करवाने के दिशा निर्देश जारी करवाए। इस मौके शाम लाल ने कहा कि करोना महामारी कारण रेहड़ियां लगाने वालों का काम धंधा बिल्कुल ही बंद हुआ पड़ा था, जिस पर प्रनीत कौर और ज़िला प्रशाशन ने इन गरीब लोगों को रेहड़ियां लगाने की इजाज़त दे कर बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। इस मौके आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों और प्रधान शाम लाल ने प्रनीत कौर समेत ज़िला प्रधान के. के. मल्होत्रा, वायस चेयरमैन अनिल मेहता, पंजाब कांग्रेस के जनरल सचिव महंत हरविन्दर खनौड़ा, ज़िला देहाती के प्रधान गुरदीप उंठसर और अशोक खन्ना सवीटी का दिल से धन्यवाद किया। इस मौके चेयरमैन अश्वनी खन्ना, सीनियर वायस प्रधान बलजीत सिंह, वायस प्रधान धर्मवीर अब्बू, सचिव कश्मीर सिंह, प्रैस सचिव रणजीत सिंह बरनाला, सलाहकार कमल वालों, ख़ज़ांची बलदेव सिंह समूह मैंबर जोली, विशाल कथूरिया, बिकी सलूजा, मजीद, हरमन, वेलाराम, गुरमेल सिंह, लवली, अमरीक, के. डी. भाटिया, सुरजीत सिंह बरनाला, सुखमन सिंह, जानूँ और कालू मुलतानी उपस्थित थे।
फोटो।