नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। कभी कोरोना महामारी में लॉकडाउन के निर्णय को लेकर तो कभी देश की अर्थव्यवस्था को लेकर। राहुल गांधी सरकार के निर्णयों और नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल गाधी ने शनिवार को अल्बर्ट आइंस्टीन के एक विचार को आधार बनातेहुए सरकार की लॉकडाउन नीति पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को केवल लॉकडाउन से नहीं रोका जा सकता। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने एक ग्राफ के द्वारा दिखाया कि किस तरह से लॉकडाउन के बाद कोविड-19 के मामलों में भारत में तेजी आई। राहुल ने ट्वीट किया, मूर्खतापूर्ण में भी वही करते हैं बार-बार और यह उम्मीद करते हैं कि अलग नतीजे आएंगे। बता दें कि इस समय देश में दस हजार से ज्यादा मामलेप्रतिदिन आ रहे हैं। बीते चौबीस घंटों की बात करें तो कोविड-19 से संक्रमित 11458 नए मामलेआए हैं और 386 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है।
भारत में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार हो चुकी है। कुल कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं जबकि 8884 लोग कोविड-19 संक्रमण के कारण मर चुके हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोविड-19 को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाई जा रही नीतियों को विफल बताया और आरोप लगाया था कि उनके अहंकार और अक्षमता के चलते कोविड-19 से सबसे बुरे प्रभावित देशों की तरफ भारत तेजी से साथ बढ़ रहा है। उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत गलत रेस को जीतने के रास्ते पर बढ़ रहा है। इस अक्षमता और अहंकार से खौफनाक नतीजा होंगे।