पति की प्रथम पुण्यतिथि पर पत्नी ने ब्राह्मण सभा को दिया 21 हजार रूपए का अनुदान

0
208
On the first death anniversary of the husband, the wife gave a grant of 21 thousand rupees to the Brahmin Sabha.
On the first death anniversary of the husband, the wife gave a grant of 21 thousand rupees to the Brahmin Sabha.

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्वर्गीय ओम प्रकाश बोहरा भूतपूर्व रेलवे अधिकारी की‌ प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी कमलेश देवी बोहरा ने ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ को ₹21000 का चेक प्रदान किया। ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश बोहरा धार्मिक विचारों के व्यक्ति थे।

इस अवसर पर दिनकर बोहरा एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे

उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अनुशासन और कर्तव्य परायणता के साथ व्यतीत किया। आज उनके बेटे मधुकर वशिष्ठ सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर फिशरीज डिपार्टमेंट ब्राह्मण सभा के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य हैं। पूरा परिवार सामाजिक व धार्मिक कार्यों में पूरी निष्ठा रखता है। ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ बोहरा परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। इस अवसर पर मधुकर वशिष्ठ, दिनकर बोहरा एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने दिया धरना

ये भी पढ़ें :सुनेहरा राम ट्राईसाईकिल प्राप्त करके हुए भावुक

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook