सावन के पहले दिन हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा श्रीराम मंदिर

0
544

प्रवीण वालिया, करनाल:
सावन के पहले दिन श्रीराम मंदिर सैक्टर 8 में प्रात: की अमृत बेला में मुख्य यजमान के रूप में सामाजिक संस्था यस.वी. कैन के चेयरमैन संजय बत्रा और उनकी टीम सहित अनेक श्रद्धालुओं ने नर्मदेश्वर महाराज के स्वरूप को दूध, दही, घी, शहद, शक्कर और पंचामृत से स्नान करवाया। सभी ने भक्ति भाव के साथ भोले बाबा को दूध दही, घी, शक्कर, शहद और पंचामृत स्नान करवाकर पुष्प माला डालकर और बेलपत्र, दुब, आक के पत्ते, तिलक, दीप, मिष्ठान आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की। श्रीराम मंदिर में नर्मदेश्वर महाराज के जयकारे गूंज उठे और वीना सेठ ने अपने मधुर वाणी से दास की वंदना स्वीकार कीजिए, चरणों में गुरुवर प्रणाम करते हैं गाया।
अनु खट्टर ने अपनी मधुर आवाज में मुझे भोले बाबा से प्यार हो गया, हो गया प्यार हो गया, बेशुमार हो गया मेरे भोले बाबा मेरा धडके जिया तेरी गंगा ने मेरा मन मोह लिया मुझे भोले बाबा से प्यार हो गया गाया। सुशील मदान ने कुदरत का नजारा है, महका जग सारा है, भोले के आने का भक्तों यह इशारा है, भजन गाकर आई हुई संगतों को निहाल किया। पंडित अनिल द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण द्वारा विधिवत रूप से पंचामृत स्नान संपन्न करवाया। श्रद्धालुओं को भक्तिमय वातावरण में ला दिया। प्रधान जगन बत्रा ने बताया 25 जुलाई सावन मास के शुरूआत से लेकर 22 अगस्त तक रोज प्रात: 6.15 से 7.15 बाबा का पंचामृत अभिषेक और गुणगान होगा। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा, वाईज चेयरमैन सावी चौधरी, सचिव सिमरन बतरा, मनमोहन जालवी, सुशीला गोयल, मोनिका कपूर, नीलम बतरा, सुमन जालवी, रमन बतरा, नंदना बतरा, पार्थ बतरा,मुरारी बतरा, चंद्र बतरा, सुरेंद्र पाल, नीरू अग्रवाल, वेद दुआ, सुशील चौधरी, सुनैना चौधरी, तरसेम गुप्ता, अशोक मदान, वेद दुआ, कमलेश कपूर, नरेश तनेजा ने पूजा अर्चना कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।