- परिश्रम करने से मन ना चुराएँ विद्यार्थी : डॉ. मनीषा
कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने बताया कि सांयकालीन सत्र में विद्यार्थियों को लघु प्रेरक फ़िल्म ’12वीं फेल’ दिखाई गई। इससे उन्होंने मुश्किल से मुश्किल समय में भी हिम्मत न हारने की शिक्षा प्राप्त की। डॉ. मनीषा डुडेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आप सभी ने बारहवीं फेल फिल्म में मुख्य कलाकार को जी तोड़ मेहनत करते हुए दिखा है वैसे ही आप सभी को भी मेहनत करनी चाहिए और परिश्रम से कभी भी मन नहीं चुराना चाहिए। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा सहित समस्त एन एस एस टीम को कैंप के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- Vinod Dhamija Chairman Of Haryana Chambers of Commerce And Industry : पहले उद्यमियों को बी और सी ब्लॉक में ही पॉलिसी का लाभ मिलता था, अब ए ब्लॉक में भी मिलेगा : विनोद धमीजा
- Section 43B (H) Of Income Tax : इनकम टैक्स की धारा 43 बी (एच) विषय पर विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा पैनल डिस्कशन का आयोजन