नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
- सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान : हर्षित कुमार
- किसी भी काम में प्रशासन के साथ आमजन का सहयोग जरूरी : एसडीएम
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हर्षित कुमार ने आज जिला परिषद व पंचायत समिति के शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए खंड महेंद्रगढ़ के विभिन्न गांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। समाचार लिखे जाने तक उपमंडल महेंद्रगढ़ में मतदान शांतिपूर्वक रहा।
सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हर्षित कुमार ने आज भांडोर नीची, बेरी, देवनगर, चितलांग, देवास व डुलाना गांव के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस मौके पर वे ग्रामीणों से भी मिले तथा उन्होंने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण चुनाव करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान ही नहीं अपितु कोई भी काम हो उसमें प्रशासन के साथ आमजन का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर 5 साल में चुनाव होते रहते हैं। चुनाव के लिए आपस में द्वेष भावना ना रखें। भाईचारा का संदेश देते हुए शांतिपूर्ण मतदान करें।
ये भी पढ़ें : चुनावी प्रक्रिया के दौरान 31 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार ले सकते है नाम वापिस: उपायुक्त अनीश यादव
Connect With Us: Twitter Facebook