Meri Mati Mera Desh Campaign : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान

0
120
वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मंत्री ओम प्रकाश यादव।
वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मंत्री ओम प्रकाश यादव।
  •  अमृत कलश लेकर जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवक दिल्ली रवाना

Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mati Mera Desh Campaign,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आज नारनौल किला रोड़ से जिला महेंद्रगढ़ के सभी खंडों व शहरों से घर-घर से कलश में एकत्रित की गई माटी को दिल्ली ले जाने के लिए वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

मत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि जिला के जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवक जो कलश यात्रा के साथ जा रहे हैं उनके लिए रहने व खाने पीने की व्यवस्था भारत सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि जिला से जाने वाले जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवकों के लिए धनचरी कैंप गुरुग्राम में रहने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग हमारे देश के महान बहादुरों के सम्मान में दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका के लिए किया जाएगा। दिल्ली में अमृत वाटिका में कुल 75 फलदार व औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। यह अमृत वाटिका कर्तव्य पथ के पास शहिदों की याद में समर्पित स्मारक पर तैयार होगी। हमारे वीरों की शहादत हमेशा देश की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

Connect With Us: Twitter Facebook