Arya Girls Public School Panipat : स्वामी दयानंद के जन्म दिवस पर स्वामी जी की शिक्षाओं को किया गया याद

0
150
Arya Girls Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Arya Girls Public School Panipat, पानीपत : आर्य समाज के संस्थापक एवं समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म दिवस के अवसर पर आज आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के में विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पवित्र हवन कुंड में विद्यालय के अध्यापिकाओं ने मिलकर आहुति डालकर स्वामी जी के प्रति अपनी श्रद्धा और वैदिक धर्म के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने ईश्वर भक्ति, समाज सुधार और देशभक्ति से परिपूर्ण सारगर्भित प्रवचनों से सभी का मार्गदर्शन किया। महर्षि दयानंद जी ने स्त्री शिक्षा और नारी कल्याण के लिए जो प्रयास किए संसार सदैव उनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला, प्रबंधक अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग, कमल किशोर, विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा जी तथा उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता एवं विद्यालय का पूरा स्टाफ स्वामी दयानंद जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। शांति पाठ के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।