इशिका ठाकुर,करनाल:
नागरिक अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत प्रकरण की जांच करने एवं अस्पताल में खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग को लेकर करनाल में जिला सचिवालय के बाहर बैठे चौटाला गांव के लोगों ने गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया है। चोटाला गांव के लोग पिछले कई दिनों से कड़कती ठंड में जिला सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे। चौटाला गांव के ग्रामीणों आप पार्टी ने प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया था। मंगलवार को चौटाला गांव के ग्रामीण अंबाला में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिले थे। जिसमें अनिल विज ने उनकी मांगों को मान लिया।
11 दिन बाद चौटाला गांव के लोगों ने धरना किया समाप्त
नागरिक अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत प्रकरण की जांच करने एवं स्वास्थ्य केंद्र में खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने के विरोध में चौटला गांव के लोगों ने 21 दिसंबर से जनचेतना यात्रा शुरू की थी। इससे पहले 21 दिनों तक ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया था। 1 जनवरी को चौटला गांव के लोग पैदल यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में पहुंचे। इस दौरान आप पार्टी ने भी इनको अपना समर्थन दिया और सीएम आवास के बाहर रोष प्रदर्शन भी किया। मंगलवार को चौटाला के लोगों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। जिसमें अनिल विज ने उनकी मांगे मान ली। मांगे पूरी होने के बाद चौटाला गांव के लोगों ने करनाल जिला सचिवालय के बाहर से अपना धरना समाप्त कर दिया है।
पूनम गोदारा ने बताया कि चौटाला गांव सामुदायिक केंद्र में गत दो माह में चार नवराज बच्चों की गर्भ में मौत हो गई थी। अगर सामुदायिक केंद्र में डॉक्टरों सुविधा होती तो बच्चे जिंदा होते। स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया है और दो डॉक्टर स्थाई तौर पर तुरंत प्रभाव से भर्ती करने के आदेश जारी किए है।
ये थी ग्रामीणों की मांगें
चौटाला गांव के उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिलेभर में 400 से अधिक नवजात व शिशुओं की गर्भ में मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए। गांव के उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ लगाने, एमबीबीएस के रिक्त पदों को भरने, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर लगाने सहित ऑपरेशन थिएटर व मोर्चरी को पुन: शुरू किया जाए।
ये भी पढ़ें :अवैध हथियार रखने वाला आरोपी गिरफतार, 315 बोर की अवैध पिस्तौल व एक रोंद बरामद
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जियो ट्रू 5जी लॉन्च