संजीव कौशिक, रोहतक :
- अध्यापक बच्चों को संस्कार की शिक्षा देकर करते हैं देश की नींव मजबूत: सुरेंद्र जैन मुख्य वक्ता
माता दरवाजा स्थित जैन पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के सदस्यों ने शिक्षक दिवस पर अध्यापकों का सम्मान किया इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों में संस्कार व भारतीय संस्कृति की शिक्षा प्रदान कर देश की नींव मजबूत करने में सहायक है उन्होंने कहा की पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती वह स्वयं प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हो कर छात्र की तरह निरंतरम सीख रहे हैं उन्होंने कहा शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए जिन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को पूरे देश में पहुंचाना उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते है।
नाटक का सुंदर मंथन
असफलता से निराश नहीं होना है उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि वे पायलट पद पर चयनित नहीं हो सके उन्होंने वैज्ञानिक के रूप में देश के लिए सर्वोत्तम कर्म किया ओर देश के राष्ट्रपति बने इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा शुक्रिया नाटक का सुंदर मंथन किया सम्मानित होने वाले अध्यापकों में स्कूल की प्राचार्य आशा छाबड़ा,संगीता, अनीता,मंजू, अंजु, सुधा,ऋतु, उषा, सुनील, प्रोमिला, यासमीन मख्य रहे समारोह के अंत में शाखा के पदाधिकारियों ने डॉ सुरेंद्र जैन को पर्यावरण के प्रतिक पौधा देकर सम्मान किया इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, शाखा सचिव विक्रांत शर्मा, अशोक गुप्ता,दिनेश बिंदल, कार्यक्रम संयोजक वेद प्रकाश सेतिया गणपत राय गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे
ये भी पढ़ें : सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापक सम्मान समारोह में 30 अध्यापकों को किया गया सम्मानित
ये भी पढ़ें : चौथे दिन की कथा में हुआ वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म का वर्णन