18 सितंबर को होगा करनाल के निजी बैंकट हॉल में साईं संध्या का आयोजन

0
324
On September 18 evening evening will be organized in private banquet hall of Karnal

इशिका ठाकुर, करनाल :

श्री गणेश एंटरटेनमेंटस एण्ड हयूमैनिटिज़ सर्विस सोसाइटी द्वारा करनाल के एक निजि होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का अयोजन किया गया जिस में संस्था के निर्देशक पंकज अरोड़ा ने बताया की 18 सितंबर को गोल्डन मोमेंट में सेक्टर 12 में एक साईं संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे खास तौर पर भजन गायक हमसर हयात और अथर हयात साई भजनों का गुणगान करेंगे।

कार्यक्रम शाम 6:00 बजे शुरू होगा

संस्था के निदेशक पंकज अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप गुप्ता के अतिरिक्त पंकज गोयल, नीरज पाहवा, एसपी चौहान, सुनील बिंदल, जसविंदर कालरा, राजीव चौहान उपस्थित रहेंगे। संस्था के निर्देशक पंकज अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में फ्री पास एंट्री दी गई है और कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से साईं इच्छा तक चलेगा।

ये भी पढ़ें : जो सैंपल मंत्रालय की टीम की रेड के दौरान आए फेल, स्थानीय कृषि विभाग की लैब से हुए पास

ये भी पढ़ें : प्रदेशभर के मनरेगा मजदूर सीएम आवास घेरने पहुंचे करनाल

Connect With Us: Twitter Facebook