HEADING :

  • हर व्यक्ति की सफलता के पीछे माँ का अहम योगदान : मेघा भंडारी

प्रवीण वालिया, करनाल :
आज मदर्स डे के उपलक्ष्य में मॉन्ट लिट्रा जी स्कूल की ओर से अटल पार्क में मातृत्व दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने अभिभावकों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी और अपने अभिभावकों के साथ खुशियां सांझी की। अटल पार्क करनाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने शिरकत की।

माँ का अहम योगदान

सर्वप्रथम बच्चों ने मुख्यातिथि पार्षद मेघा भंडारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों ने माताओं के लिए शुभकामना संदेश के कार्ड भी बनाए। साथ ही बच्चों की माताओं और स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए पार्षद श्रीमती मेघा भण्डारी ने कहा कि हर किसी की सफलता के पीछे उनकी मां का सबसे बड़ा योगदान होता है।

मां प्यार और बलिदान की मूरत

मां ही उसकी प्रथम शिक्षिका होती है। उन्होंने बच्चों के जीवन में मां के महत्व को समझाया और मदर्स डे का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मां प्यार और बलिदान की मूरत होती है। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यापक अध्यापिकाओं को पुरस्कृत किया गया।पार्षद मेघा भंडारी ने इस सफल कार्यक्रम के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती दीप कौर बेदी व उनके पूरे स्टाफ को शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook