यमुनानगर : सोमवार को किसानों ने भारत बंद का किया आह्वान, जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें

0
334

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
पुलिस अधीक्षक कमलदीप सिंह ने पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से बताया कि 27 सितंबर दिन सोमवार को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया हुआ है। किसान कई रोड पर जाम लगाने की बात कह रहे हैं। इससे ट्रैफिक प्रभावित होगी। पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर प्रयास करेगी। वहीं लोगों से अपील हैै। कि 27 सितंबर को वे जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें। उनका जो भी जरुरी काम है उसे 26 सितंबर को ही निपटा लें या फिर 28 सितंबर को उसे करें। क्योंकि 27 सितंबर को घर से निकलने पर उन्हें सड़कों पर किसानोें द्वारा लगाए जाम में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि जनता से जिला पुलिस सहयोग की अपील करती है।ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस की ओर नाके लगाकर कई जगह इसके लिए रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे। पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी। ताकि किसी तरह की अप्रीय घटना पर समय रहते काबू पाया जा सके।