Hanuman Jayanti पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले

0
139
Hanuman Jayanti
Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले
  • हनुमान जयंती पर बन रहे कई शुभ संयोग 

Hanuman Jayanti Par Upay, आज समाज डिजिटल: हनुमान जयंती इस बार 12 अप्रैल यानी अगले कल (शनिवार के दिन) मनाई जाएगी। शनिवार बजरंग बली का वार है, इसलिए हनुमान जयंती का इस दफा खास योग है। इसके अलावा भी अबकी हनुमान जयंती पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। पंचांग के मुताबिक, इस बार हनुमान जयंती रवि, जय, हस्त व चित्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी और ऐसे में राशि के मुताबिक अगर उपाय करें तो सभी की किस्मत खुल सकती है।

57 साल बाद बन रहा पंचग्रही योग

ज्योतिष के मुताबिक इस बार 57 साल बाद हनुमान जयंती पर पंचग्रही योग बन रहा है। हस्त नक्षत्र में पंचग्रही योग मीन राशि में बन रहा है। यानी हनुमान जयंती पर इस बार 57 वर्ष के बाद 5 ग्रह (बुध, शुक्र, शनि, राहु और सूर्य) एक साथ मीन राशि में विराजमान होंगे। वहीं चंद्रमा और केतु कन्या राशि में होंगे। इससे पहले 1968 में ऐसा संयोग बना था। मीन राशि में लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, मालव्य राजयोग, शक्रादित्य, और लक्ष्मी नारायण का भी दुर्लभ संयोग बन रहा है।

राशि के अनुसार ऐसे करें उपाय

  • वृषभ और तुला राशि वाले मंदिर जाकर सुंदरकांड का पाठ करें। उन्हें बंदरों को कुछ मीठा खिलाना चाहिए। इससे उनका शुक्र ग्रह बलवान होगा।
  • हनुमान जयंती पर हनुमेष और वृश्चिक राशि वाले हनुमान अष्टक का पाठ करें। इसके अलावा हनुमान मंदिर में बूंदी का प्रसाद बांटें। ऐसा करने से उनके स्वामी ग्रह मंगल मजबूत होंगे।
  • कुंभ और मकर राशि वाले रामचरीतमानस का पाठ करें। एक लोटे में काली उड़द की दाल हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़ाएं। बाद में उसे जल में प्रवाहित कर दें। यह करने से उनके ऊपर शनि ग्रह की भी कृपा होगी।
  • कन्या और मिथुन राशि के जातक हनुमान जयंती पर अरण्य कांड का पाठ करें। साथ ही इन राशियों के लोग बजरंगबली जी को घी का दीपक जलाकर पान का बीड़ा लौंग लगाकर अर्पित करें। ऐसा करने से उनका बुध ग्रह मजबूत होगा।
  • मीन और धनु राशि वालों के स्वामी बृहस्पति हैं। उन्हें बल देने के लिए अयोध्या कांड का पाठ करें। इसके अलावा इन राशियों के लोग हनुमान जयंती पर बजरंगबली जी को फल, पीले फूल व पीली मिठाई का भोग लगाएं
  • सिंह राशि वालों को मंदिर में जाकर मीठे पकवानों का दान करना चाहिए। इस राशि के जातक मंदिर में ही बैठकर बालकांड का पाठ करें। इससे उनके ग्रह के स्वामी सूर्य भी प्रसन्न हो जाएंगे।
  • कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं, इसलिए इस राशि वाले भगवान हनुमान को चांदी की एक गदा चढ़ाएं और उसे अपने गले में धारण करें। इसके अलावा इस राशि के जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से उनका चंद्रमा प्रबल होगा।

ये भी पढ़ें : Hanuman Jayanti: अप्रैल की इस तारीख को है हनुमान जन्मोत्सव, ये उपाय करने से होगी बजरंगबली की कृपा